ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 लाख की अवैध शराब ट्रक सहित जप्त

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही  करते हुए शहर के थाना कंपू को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. कंटेनर सहित ₹ 400000 की अवैध शराब जप्त की गई पुलिस अधीक्षक ग्वालिय नवनीत भसीन द्वारा शहर में चलाए जा रहे शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर नगर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जिसे दिनांक 12/1/2020 को थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग का ट्रक कंटेनर क्रमांक HR55X2851 में अवैध रूप से शराब परिवहन कर शिवपुरी लिंक रोड पर जा रही है मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा

में टीम के चरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड पहुंचे वाहनों की चेकिंग की तो मुखबिर के बताए हुए की सफेद रंग का ट्रक क्रमांक HR55X2851 आता दिखा जिस पर हमराही फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया गया जिस के चालक ने ट्रक(कंटेनर) नहीं रोका और तेजी से भागने लगा जो ट्रक कंटेनर चालक शिवपुरी लिंक रोड पर वाटर पार्क के पास दीवार की आड़ में ट्रक छोड़कर पेड़ों की आड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. सफेद रंग का कंटेनर HR55X2851 को पीछे से डाला खोलकर देखा चेक किया तो उसमें 104 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब रखी मिली जिसकी कीमत करीब ₹400000 बताई जा रही है ट्रक कंटेनर की कीमत करीब 3000000 है. कुल माल जप्त 34 लाख ट्रक सहित बताई जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है साथ ही वाटर पार्क के मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है

 इनकी  रही  सराहनीय भूमिका

 अवैध शराब बरामद करने में टीआई कम्पू विनय शर्मा, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हजूरीलाल शर्मा, प्रधान आरक्षक राम कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक मानिक राव भोसले, आरक्षक जितेंद्र सिकरवार, आरक्षक केशव कुमार, आरक्षक सतीश तिवारी, आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक श्रीनिवास, आरक्षक भरत सिंह, आरक्षक प्रेम शंकर शर्मा, सैनिक मनोज राजोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

इन्होने कहा-

महिमा न्यूज़  के  साथ हुई खास बातचीत में एस.पी ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ने बताया कि कम्पू  पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अच्छी कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई के लिए कम्पू  थाने की पूरी टीम को 5000 रु का  कैश रीवार्ड दिया जाता है।

                            नवनीत  भसीन(IPS)

                             (एस.पी ग्वालियर) 

 

Report-Piyush Shivhare(Editor)

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group