दिल्ली: पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत

देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां धौला कुआं पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस कांस्टेबल का नाम पारुन त्यागी बताया जाता है.

  • धौला कुआं थाने में तैनात था कांस्टेबल
  • क्यों की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

घटना शुक्रवार रात की बताई जाती है. बताया जाता है कि पारुन ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. पारुन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो जांच के बाद ही इस संबंध में कोई कुछ कहने की हालत में होगा.

इस मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.बता दें कि पिछले जून माह में भी दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल 34 वर्षीय कुलबीर सिंह ने भी आत्महत्या कर ली थी. कुलबीर ने कंझावला इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कुलबीर दिल्ली पुलिस की पीसीआर में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद पर तैनात थे.