किसान ने लिया था 10 लाख का कर्ज, फसल बर्बाद हुई तो खेत में लगा ली फांसी

हरियाणा के गोहाना के कटवाल गांव में कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक खेती किसानी करने वाले अजित ने अपने खेत में फांसी लगा कर सुसाइड कर ली.

  • सोनीपत में गोहाना के कटवाल गांव की घटना
  • किसान ने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी

गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार नहीं होने से किसान दुखी था और उसने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि अजित ने आढ़ती से 10 लाख रुपये का लोन ले रखा था जिसे चुकाने का बोझ बना हुआ था.

अजित ने कड़ी मेहनत से इस बार खेती की थी लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. इस बार गेहूं की पैदावार अच्छी न होने की वजह से अजित तनाव में थे. इस तनाव के चलते उन्होंने बड़ा कदम उठा लिया.

अजित ने आठ एकड़ में खेती की थी, लेकिन पैदावार अच्छी नहीं होने से वह दुखी थे. अजित अपने परिवार में अकेले आजीविका कमाने वाले थे. पुलिस के मुताबिक अजित के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़की और एक लड़का है. गांव के लोगों ने अजित के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराये जाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.