भोपाल रेल मंडल ने शाकाहारी व मांसाहारी थाली के बढ़ाए दाम, छोले भटूरे की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं

भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल में अब तक सस्ता मिलने वाला खाना महंगा हो गया है. शाकाहारी और मांसाहारी थाली के अलावा नाश्ता और अन्य खानपान की चीजों की बढ़ी हुई रेट लिस्ट पश्चिम मध्य रेलवे समेत सभी जोन को भेज दी गई है. भोपाल रेल मंडल की जारी हुई नई रेट लिस्ट के मुताबिक शाकाहारी थाली 50 रुपए की जगह 70 रुपए हो गई है, वहीं मांसाहारी थाली 90 रुपए की जगह 120 रुपए कर दी गई है. इसके अलावा अंडा करी के साथ 60 रुपए में मिलने वाली स्टेंडर्ड थाली अब 80 रुपए में मिलेगी. भोपाल रेल मंडल से गुजरने और हाल्ट लेने वाली पेंट्री में 56 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी खाने की नई दरें लागू की जाएंगी.

5 साल बाद रिवाइज्ड हुए रेट्स
 पिछले कई वर्षों से एक ही रेट लिस्ट पर खानपान की चीजें मिल रही थी, लेकिन इस बीच महंगाई की वजह से लगातार रेट्स को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. पांच साल बाद खाने-पीने के सामान के रेट्स नए सिरे से रिवाइज्ड किए गए हैं. हालांकि रेलवे के खाने पर हर बार सवाल खड़े हुए हैं. अब दाम बढ़ाने के बाद रेलवे की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है. खानपान के सभी सामान की कीमतें बढ़ा दी गई हैं.

भोपाल रेल मंडल की नई रेट लिस्ट में समोसे, कचौरी, आलूबड़े 7 रुपए की जगह प्रति नग 10 रुपए में मिलेंगे. भजिए 15 की जगह 20 रुपए, वहीं छोले-भटूरे की दर 50 रुपए ही रहेगी. इसके अलावा वेज नाश्ता 25 की जगह 35 रुपए, नॉनवेज नाश्ता 30 की जगह 45 रुपए, स्टेंडर्ड वेज थाली 50 की जगह 70 रुपए, वेज बिरयानी 350 ग्राम 50 रुपए की जगह 70 रुपए, चिकन बिरयानी 350 ग्राम 70 रुपए की जगह 100 रुपए और स्नैक्स मील 350 ग्राम 35 की जगह बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई है.