एसपी ऑफिस में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न, शहर में धारा 144

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जिला शांति समिति के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि 24 दिसम्बर 2019 तक जिले में धारा-144 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, आमसभा, प्रदर्शन आदि के आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में जिला शांति समिति की बैठक में अपील की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि जिले में 24 दिसम्बर 2019 तक धारा-144 लागू है। अत: किसी को रैली, आमसभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन आदि के आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने माध्यम से जिले के नागरिकों से अपील करें कि धारा-144 लागू होने के कारण ऐसा कोई आयोजन न करें, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर किसी भी प्रकार का ध्यान न दें तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें, जिससे उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। श्री भसीन ने कहा कि जिले में शांति, सदभाव एवं आपसी भाईचारा बना रहे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।
बैठक के शुरू में एडीएम श्री किशोर कान्याल ने बताया कि जिले में 24 दिसम्बर 2019 तक धारा-144 लागू है। इस दौरान सभी प्रकार के जुलूस, रैली, प्रदर्शन आदि पर पूर्णत: रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक गौरवशाली परम्परा रही है। इसे बरकरार रखते हुए पूर्व की भांति आगे भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलता रहेगा।
बैठक में समिति के सम्मानीय सदस्यगणों ने भी अपने-अपने सुझाव देते हुए बात रखी।
आज सभागार में हुई जिला शांति समिति की बैठक में संत कृपाल सिंह, राकेश जादौन पूर्व साडा अध्यक्ष,काजी तनवीर,समद कादरी, पीके दीक्षित, कमल मखीजानी बसंत बोडबोले,पंडित हरिओम शर्मा,डॉ राजकुमार दत्ता समाजसेवी,डॉ वीके कुंदवानी, एम.एल अरोरा समाजसेवी,हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष विनायक गुप्ता,हाजी रहीश रहीस अहमद,शरीफ नियाजी सहित जिला शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group