फरहान अख्तर ने किया CAA का विरोध, IPS अधिकारी ने की कार्रवाई करने की मांग

पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. जामिया के बाद सीलमपुर में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं.

पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. जामिया के बाद सीलमपुर में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं. CAA के विरोध में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट के साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी उतर आए हैं.

अब विरोध करने वालों की लिस्ट में फरहान अख्तर का नाम भी जुड़ गया है. फरहान अख्तर ने सभी प्रदर्शकारियों से अगस्त क्रांति मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा है. फरहान ने ट्वीट किया, यहां, आपको ये जानने की जरूरत है कि ये प्रोटेस्ट बहुत जरूरी है. 19 तारीख को आपसे अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में ही मिलेंगे. सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट करने का समय अब खत्म हो गया है.