हिटमैन रोहित के 28वें शतक से बरसे रिकॉर्ड्स जयसूर्या के बराबर पहुंचे
- December 18 2019

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
पिछले मैच में रोहित कुछ खास नहीं कर पाए और 36 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में रोहित ने अच्छी शुरुआत की और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया. रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए.