मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी

एक मॉडल और टीवी पर्सनलिटी के घर से 475 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चुरा ली गई है. ये मामला लंदन का है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने तमारा एकलेस्टोन के घर से सिर्फ 50 मिनट में बेशकीमती ज्वैलरी गायब कर दिए. तमारा अपने पति जय रुटलैंड के साथ रहती हैं.
एक मॉडल और टीवी पर्सनलिटी के घर से 475 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चुरा ली गई है. ये मामला लंदन का है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने तमारा एकलेस्टोन के घर से सिर्फ 50 मिनट में बेशकीमती ज्वैलरी गायब कर दिए. तमारा अपने पति जय रुटलैंड के साथ रहती हैं.
चोरों ने एक घंटे से भी कम वक्त में घर में मौजूद तमाम ज्वैलरी को गायब कर दिया. चोरी की घटना से कुछ ही घंटे पहले तमारा क्रिसमस हॉलिडे के लिए देश से बाहर निकली थी.