हैदराबाद के बाद अब छत्तीसगढ़ में मिली एक महिला की अधजली लाश

तेलंगाना के हैदराबाद के बाद अब छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है. बरामपुर के राजपुर के मुरका गांव में महिला का अधजला शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

  • महिला की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी
  • इससे पहले हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी का मिला था जला शव

इस मामले पर बलरामपुर के एसपी टीआर कोशिमा का कहना है कि अब तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी जल्द सामने आएगी. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि मामला रेप का है या नहीं. पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि महिला के शव को बाहर से लाकर यहां छोड़ दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

इससे पहले बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने प्रियंका रेड्डी के शव को जला भी दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस घटना के बाद से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा तेज हो गया है और लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. यह मामला संसद में भी उठाया गया और केंद्रीय रक्षामंत्री को महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब देना पड़ा.