ADG बताएंगे योग का महत्व, गीता के माध्यम से तनाव दूर करने पर भी करेंगे चर्चा

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। मंगलवार की सुबह 7 बजे से एडीजी श्री राजाबाबू सिंह डीआरपी लाइन में छात्राओं को योग के गुर सिखाएंगे। लगभग डेढ़ घण्टे तक चलने वाले इस योग कैम्प में समस्त महिला पुलिसकर्मी सहित जर्नलिज़्म की छात्राएं विशेष रूप से शामिल होंगी।
इस कैम्प के दौरान एडीजी एवं आईजी श्री राजाबाबू सिंह महिला पुलिसकर्मियों व छात्राओं को योग व ध्यान की विधियों का बारे में भी बताएंगे साथ ही योग व ध्यान के माध्यम से तनाव दूर करने के टिप्स भी देंगे। इस दौरान श्री सिंह सभी लोगों को भागवतगीता की प्रतियो का वितरण भी करेंगे और तनाव दूर करने में गीता की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।

 

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group