ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी,हथियार भी बरामद
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। पिछले दिनों शहर के दानाओली इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर रवि उर्फ कबीर तोमर की हत्या के आरोपी राकेश शर्मा उर्फ अक्कू पंडित को आज ग्वालियर पुलिस ने हथियार सहित पकड़ा। मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ने विगत दिनों लश्कर क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पतारसी करने तथा उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर को क्राइम ब्रांच ग्वालियर के जरिए उक्त घटना में संदीप बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था। दिनांक 4.11.2019 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों लस्टर क्षेत्र में हुई आप पढ़ रहे हैं महिमा न्यूज़ हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश शहर से भागने की फिराक में बेला की बावड़ी पर खड़ा है उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह को संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए

स्थान की घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी क्राइम व जनकगंज द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर आप पढ़ रहे हैं महिमा न्यूज़ उक्त बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश शर्मा पुत्र गोपाल दयाल शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी टकसाल वाली गली दाना ओली लश्कर ग्वालियर बताया गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक जबकि गई है। उक्त बदमाश से घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ज्ञात हो कि दिनांक 11.11.2019 को फरियादी मनीष पुत्र किशन लाल यादव द्वारा थाना जनकगंज क्षेत्र स्थित दाना ओली में राकेश शर्मा और पप्पू पंडित द्वारा अपनी राइफल से रवि उर्फ कबीर तोमर पुत्र मुरालीलाल निवासी सात भाई आप पढ़ रहे हैं महिमा न्यूज़ की गोठ की गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उक्त रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में हत्या व हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।
हत्या के आरोपी को पकड़ने में इनकी राई सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, उप निरीक्षक विनोद शर्मा,प्रधान आरक्षक राजीव सोलंकी ,गुलशन स्वर्णकार, आरक्षक अशोक भदौरिया, आप पढ़ रहे हैं महिमा न्यूज़ राजेश तोमर,गौरव आर्य,भगवती सोलंकी,नरवीर राणा,अनिल सैनी,सुमित सुमन, आरक्षक मुकेश, कपिल की सराहनीय भूमिका रही है।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group