Delhi-NCR की हवा हुई जहरीली, सांस लेने में होने लगी परेशानी

नई दिल्ली|  दिवाली  की रात में पटाखे (Fireworks) चलाने के बाद से आसमान में धुंआ छा गया. सारे वातावरण में बारूद की गंध फैल गई. साथ ही हवा में धूल के कण बढ़ गये. लोगों को रात में सांस लेने तक में परेशानी होने लगी. दमा के रोगी मॉस्क लगाकर घर के अंदर ही टहलते रहे.रविवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये थे, जिसके बाद से देर रात में आसमान में धुंआ छा गया. भारती मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 306 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब स्तर का माना जाता है.