थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा की बड़ी कार्यवाही 16 मोबाइल सहित नाबालिग चोर गिरफ्तार

पियूष शिवहरे/इमरान गौरी,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। नशे की लत के कारण नाबालिक बना चोर अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए नाबालिक ने चोरी का रास्ता अपनाया और चुराने लगा मोबाइल। इस नाबालिक के पास से कंपू पुलिस को चोरी के 16 मोबाइल मिले। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन(IPS) द्वारा शहर में लगातार हो रहे मोबाइल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक के.एम. गोस्वामी एवं रजत सकलेचा
(IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थाना कंपू प्रभारी विनय शर्मा ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक लड़का पकड़ा।

टीआई विनय शर्मा को सूचना मिली थी कि एक लड़का दुबला पतला सफेद बनियान व आसमानी रंग की जींस पहने जेएच हॉस्पिटल में टीनसेट के पास खड़ा है तथा मोबाइल बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है हो सकता है। मोबाइल चोर हो सूचना आमद कर उप निरीक्षक सत्रुघन मिश्रा वाह सहायक उप निरीक्षक हजूरीलाल शर्मा आरक्षक जितेंद्र सिकरवार आरक्षक केशव कुमार आरक्षक सतीश तिवारी संतोष राठौर को सूचना की तस्दीक की हेतु रवाना किया गया जिनको मुखबिर के बताए बुलिया एक लड़का जे एच हॉस्पिटल कैंपस में खड़ा हुआ दिखा जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिससे अमराह कोर्स की मदद से गिरकर पकड़ लिया गया नाबालिक से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया उसकी जेब में एक मोबाइल हॉनर कंपनी मॉडल 7सी का मिला जिसका आई एम आई नंबर 86818 70357 एक 1841 था जो कंपू थाना में अपराध क्रमांक 442/19 धारा 379 में चोरी गया गया था उसे इस चोर के पास से जब किया गया शहर में और चोरी गए मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 मोबाइल और चोरी करना बताया जिन्हें जप्त किया गया है।

(इस चोर से बरामद मोबाइलो का विवरण)

इन मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में इनकी रही है मुंह में का थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा एसआई शत्रुघ्न मिश्रा एएसआई हजूरीलाल शर्मा आरक्षक जितेंद्र सिकरवार आरक्षक केशव कुमार आरक्षक सतीश तिवारी संतोष राठौर की अहम भूमिका रही उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना प्रभारी कंपू और उनकी टीम को रोशन वर्धन हेतु उचित इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Rajyakram News Media Group

Mahima Express Media Group