5 अफगानियों के पेट से निकले हेरोइन से भरे 370 कैप्सूल, कीमत 15 करोड़

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 अफगानी नागरिक पेट में हेरोइन से भरे 370 कैप्सूल लेकर पहुंचे थे. इसकी कीमत 15 करोड़ बताई गई है. इन लोगों की योजना हेरोइन को दिल्ली में सप्लाई करने की थी.
मालूम हो कि 14 सितंबर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और कस्टम डिपार्टमेंट को खुफिया एजेंसी रॉ से इनपुट मिला कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 अफगानी नागरिक जिनकी मूवमेंट संदिग्ध है, पहुंचने वाले हैं. इस इनपुट्स पर दोनों टीमें एक्टिव हुईं और दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही ये पहुंचे इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
पूछताछ में पांचों अफगानियों ने खुलासा किया कि वे हेरोइन से भरे कैप्सूल को निगल चुके हैं. ये सुनकर तमाम अफसर हैरान रह गए. पांचों अफगानियों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और जब उनका एक्स-रे हुआ तो डॉक्टर भी रिपोर्ट देखकर हैरान रह गए. सभी के पेट में कैप्सूल जैसी चीज होने के संकेत मिल रहे थे.
पुलिस ने डॉक्टरों की मदद से ऑपरेशन के जरिए पांचों अफगानियों के पेट से 5 दिन के अंदर 370 कैप्सूल बरामद किए. सभी कैप्सूल में हेरोइन भरी हुई थी. इसकी कीमत मार्केट में 15 करोड़ है. फिलहाल सभी के शरीर से कैप्सूल निकाले जा चुके हैं.