बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर केस दर्ज करने के आदेश, 3 दिन में पेश हो रिपोर्ट

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. यह आदेश अदालत ने निशानेबाज वर्तिका सिंह की तरफ से दायर अर्जी पर दिया है. अदालत ने इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और 3 दिन में जांच रिपोर्ट भी पेश करने का आदेश दिया है.

निशानेबाज वर्तिका सिंह ने याचिका दायर करके इकबाल अंसारी पर देशद्रोह और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. आरोपों के मुताबिक 3 सितंबर को वर्तिका सिंह राम मंदिर मुद्दे पर इकबाल अंसारी से बात करने उनके घर गई थी. इस दौरान इकबाल अंसारी ने वर्तिका पर हाथापाई करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसकी अभी जांच चल रही है.