कैलिफोर्निया: समुद्र के बीच में थी नाव, लगी भयानक आग, 8 मरे-कई लापता

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया तट पर सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हुआ. यहां तट में गुजर रही एक स्कूबा डाइविंग नाव में भीषण आग लग गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 26 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. प्रशासन की तरफ से लगातार बचाव कार्य चलाया जा रहा है और आस-पास लोगों को तलाशने की कोशिश की जा रही है.

वेंचुरा काउंटी दमकल विभाग की तरफ से हेलिकॉप्टर, छोटी बोट समेत अन्य संसाधनों का सहारा लिया जा रहा है. जिस नाव में आग लगी है उसकी लंबाई करीब 75 फीट की है, इसमें करीब 39 लोग सवार थे. सोमवार तड़के जब इस नाव में आग लगी तो अचानक नाव में हलचल मची और कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी.

प्रशासन की ओर से कुछ लोगों को बचाने का दावा भी किया जा रहा है. समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, सोमवार तड़के 03.15 AM को इस स्कूबा डाइविंग नाव में आग लगी, जब कई लोग इस नाव में सो ही रहे थे