NRC List: असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स में ऐसे चेक करें नाम
- August 31 2019

असम में एनआरसी यानी कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) की फाइनल लिस्ट आज प्रकाशित हो रही है. ये फाइनल लिस्ट असम एनआरसी की आधिकारिक बेवसाइट nrcassam.nic.in पर प्रकाशित होगी. आप स्थानीय एनआरसी सेवा केंद्र पर जाकर इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके अलावा assam.mygov.in. पर भी आप अपने नाम की खोजबीन कर सकते हैं.