US Open: दिग्गज रोजर फेडरर से लड़कर हारे भारत के नौसिखिए खिलाड़ी सुमित नागल

भारत के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ग्रैंड स्लैम डेब्यू कर लिया है. साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले ही राउंड में भारतीय खिलाड़ी का सामना टेनिस जगत के दिग्गज रोजर फेडरर से हुआ. मंगलवार को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में 22 साल के जोशिले क्वालिफायर सुमित नागल ने 38 साल के तजुर्बेकार फेडरर को जोरदार टक्कर दी.

21वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने के लक्ष्य के साथ उतरे स्विस स्टार फेडरर ने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया, लेकिन उतनी आसानी से नहीं, जितनी की उन्हें उम्मीद होगी. सुमित नागल इस मुकाबले का पहला सेट 6-4 से जीतकर फेडरर को ही नहीं, टेनिस जगत को चौंकाया. लेकिन इसके बाद फेडरर का अनुभव भारत के नौसिखिए पर भारी पड़ा.  सुमित नागल ने इस अनुभवी टेनिस स्टार का मुकाबला कर बहुत कुछ सीखा होगा. भारतीय फैंस को भी सुमित के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था.

2015 में विंबलडन (जूनियर) के ब्वॉयज डबल्स में चैम्पियन रहे सुमित नागल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.