संकट में एनडीए: TDP और YSR के बाद अब कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने एनडीए सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 27 मार्च को लाया जाएगा.

लोकसभा में विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को एक चिट्ठी लिखी है. बता दें कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए स्पीकर के नोटिफिकेशन की जरूरत होती है.

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और उनके धुर विरोधी जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस भी एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था.