बारिश से मुंबई फिर बेहाल, स्कूल बंद, 10 फ्लाइट कैंसिल, हाई टाइड का अलर्ट

मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है, इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुंबई में आज हाई टाइड आने वाली है. आज दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है.

  • मुंबई में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश
  • 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी
  • ठाणे में सभी सरकारी स्कूलें आज बंद
  • मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स रद्द
  • जलभराव के कारण यातायात प्रभावित

देश की आर्थिक नगरी मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को सड़कों पर भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है. इससे लेकर मुंबई सहित आसपास के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, मुंबई में आज हाई टाइड आने वाली है. आज दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है.

वहीं, महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और मकान पानी में डूब गए हैं. इसके बाद आज पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंद ने आदेश जारी किया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज (3 अगस्त) को बंद रहेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर सहित उत्तर कोंकण क्षेत्रों में अगले 4-6 घंटे तक बारिश जारी रहेगी.