महिला वकीलों की सुरक्षा को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के बाद कोर्ट परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले दरवेश हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है.

शीर्ष कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि अगर आप अदालत परिसर में महिलाओं की सुरक्षा की मांग कर रही हैं, तो इसको लेकर दूसरी याचिका दाखिल करें. शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा था कि दरवेश यादव हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए आप इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करें.

आपको बता दें कि 12 जून को आगरा की दीवानी कचहरी में स्वागत समारोह के दौरान एक वकील ने दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वकील मनीष ने दरवेश यादव को उस समय गोली मारी थी, जब वो वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैंबर में बैठी थीं. मनीष ने दरवेश यादव पर अपनी पिस्तौल से तीन गोलियां दागी थी.

इसके बाद मनीष ने खुद को भी एक गोली मार ली और इसमें दोनों की मौत हो गई थी. मनीष के सिर पर गोली लगी थी. मृतक दरवेश बार काउंसिल की पहली महिला प्रमुख थीं.