उम्र में आठवें, अनुभव में नौवें सबसे 'युवा' लोकसभा स्पीकर हैं ओम बिड़ला
उम्र के आधार पर लोकसभा स्पीकर बनने की बात करें तो ओम बिड़ला देश के सबसे युवा स्पीकर नहीं हैं. उम्र के आधार पर वह देश के आठवें सबसे कम उम्र के स्पीकर हैं. 50 साल से कम उम्र के 2 लोकसभा स्पीकरों में भी वह शामिल नहीं हैं.
ओम बिड़ला ने लोकसभा के नए स्पीकर का पदभार संभाल लिया है. इस हफ्ते से पहले ओम बिड़ला का नाम देश की राजनीति में ज्यादा नहीं सुना गया था, लेकिन 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब ओम बिड़ला का नाम नए स्पीकर के लिए नामित किया तो अचानक वह हर ओर चर्चा का विषय बन गए. वह अपने पूर्ववर्ती स्पीकरों की तुलना में कम अनुभवी हैं, लेकिन सबसे युवा स्पीकर नहीं हैं.
भारतीय संसदीय इतिहास में 1951-52 से लेकर अभी तक बने सभी लोकसभा अध्यक्ष में ओम बिड़ला से पहले स्पीकर नहीं है, जिन्हें दूसरी बार जीत के बाद इस पद पर विराजमान होने का मौका मिला हो. बिड़ला से पहले 1980 में दूसरी बार सांसद बनने वाले बलराम जाखड़ लोकसभा अध्यक्ष चुने गए थे.
दिलचस्प बात यह है कि लोकसभा अध्यक्ष के फेहरिस्त में ओम बिड़ला से पहले 8 स्पीकर ऐसे थे, जो पहली बार चुनाव जीतने के बाद स्पीकर के पद पर विराजमान हुए थे.