राष्ट्रपति बताएंगे नई सरकार का एजेंडा, थोड़ी देर में संसद को करेंगे संबोधित


मोदी सरकार 2.0 का एजेंडा कैसा होगा, ये आज देश के सामने आएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में मोदी सरकार आने वाले पांच साल में किस ट्रैक पर चलेगी इसकी झलक दिख सकती है. राष्ट्रपति के संबोधन के बाद ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी. 17 जून को शुरू हुए इस सत्र के शुरुआती दो दिनों में सांसदों ने शपथ ली और बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ.

सभी सांसदों को डिनर देंगे PM मोदी
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भले ही पक्ष-विपक्ष में तल्खी दिखाई दी थी, लेकिन अब सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए दोनों पक्षों को एक साथ आना ही होगा. इसी कड़ी में आज संसद की कार्यवाही खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों को डिनर देंगे.