अनंतनाग के शहीदों को देश का सलाम, श्रीनगर में दी गई श्रद्धांजलि


ऐसे में एक बार फिर घाटी में सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. बाइक पर आए दो नकाबपोश हमलावरों ने ये हमला किया, इसी हमले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ. बुधवार को अनंतनाग में आतंकियों के द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 5 जवान शहीद हो गए. ऐसे में एक बार फिर घाटी में सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. बाइक पर आए दो नकाबपोश हमलावरों ने ये हमला किया, इसी हमले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया.

आतंकी हमले में शहीद हुए पांचों जवानों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. ये सभी जवान 116 बटालियन के थे. सभी के पार्थिव शरीर को आज उनके गांव में पहुंचाया जाएगा. इससे पहले श्रीनगर में भी सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

बता दें कि हमले के बाद CRPF के DG को आज गृह मंत्रालय में तलब किया गया है. यहां पर वह अनंतनाग में हुए आतंकी हमले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को देंगे.