भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में तेज हवाएं, कुछ देर बाद हो सकती है बारिश

राजधानी में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन सूरज ऐसे ही कहर बरपाएगा.
जून का महीना आग बरसा रहा है. पारा 48 के पार है और दिल्ली वाले बेहाल हैं. राजधानी में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को भी पारा 46 के पार जा सकता है. हालांकि, दिल्ली में एक तरफ गर्मी अपना रंग दिखा रही है तो मौसम विभाग की मानें तो आज थोड़ी राहत भी मिल सकती है.

अगले दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है.

सोमवार यानी 10 जून को दिल्ली में पारा 48.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो अबतक का सबसे ज्यादा था. इससे पहले रविवार को भी पारा 47.8 पहुंचा था. ना सिर्फ दिल्ली बल्कि समूचे उत्तर भारत यानी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब के कुछ इलाकों में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं.