20 घंटे बाद भी AN-32 विमान का कोई सुराग नहीं, सर्च ऑपरेशन में जुटे सुखोई जैसे प्लेन

इसके अलावा मैदान में तैनात सैनिक भी विमान का पता लगाने में जुट गए हैं. भारतीय वायुसेना ने कहा कि कुछ रिपोर्टों से संभावित दुर्घटना स्थल के देखे जाने की जानकारी मिली.
भारतीय वायुसेना का विमान एन32 असम के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद से लापता है. वायुसेना के परिवहन विमान एनटोनोव एन32 से आखिरी संपर्क सोमवार दिन में करीब 1 बजे हुआ था. इसके बाद से विमान से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है. विमान में 13 लोग सवार थे. इनमें 8 क्रू मेंबर और 5 और लोग शामिल हैं. भारतीय वायुसेना ने विमान का पता लगाने के लिए सभी संभव संसाधन लगा दिए हैं. इसमें सी-130जे, सी 130 हरक्यूलिस, सुखोई सू-30 फाइटर जेट शामिल हैं.
इसके अलावा मैदान में तैनात सैनिक भी विमान का पता लगाने में जुट गए हैं. भारतीय वायुसेना ने कहा कि कुछ रिपोर्टों से संभावित दुर्घटना स्थल के देखे जाने की जानकारी मिली.