अरुणाचल जा रहा एयरफोर्स का AN-32 विमान लापता, 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री हैं सवार

भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है. विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार हैं.
भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है. विमान जोरहाट से दिन में 12.25 पर उड़ा था, आखिरी बार उससे दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था. इसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार हैं. विमान को खोजने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिलहाल, विमान से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की. वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि लापता विमान की तलाश के लिए कदम उठाएं गए हैं. साथ ही रक्षा मंत्री ने विमान में सवार सभी लोगों की सलामती की प्रार्थना की.