आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकडी


पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरीया के निर्देश पर आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही हुई। एडीओ सुनील भट्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ने थाना पनिहार के अंतर्गत आने वाले नीम पहाड़ बड़ा रायपुर में दबिश दी । दबिश टीम जब नरेंद्र पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा के घर पर पहुंची तब वह टीम को देखकर भागने लगा टीम

के सदस्यों द्वारा उसे साथ लेकर उसके घर की तलाशी लिए जाने पर हॉल के आगे के हिस्से में पुट्ठे के कार्टन मिले थोड़ा आगे 7 पेटी 35 पाव प्लेन जैसी दिखने वाली मदिरा से भरी हुई मिली ।कमरे की

गहन तलाशी में पाव भरने वाली मशीन एवं लगभग सैकड़ो खाली बारदाने के पाव भी एवं ड्रम मिला जिसमे ओवर प्रूफ स्परिट को पानी द्वारा डायल्यूट करके असली जैसे दिखने वाले नकली पाव तैयार किये जाते थे।जिसे देखकर आबकारी टीम को यह समझते देर न लगी कि यहां मदिरा बनाने की छोटी फैक्ट्री चलाई जा रही है, इस मशीन से बोतलों को भरने वाला पंप और ढक्कन को सील करने वाली मशीन मिली है ।महत्वपूर्ण है कि इस फैक्टरी में लेवलिंग भी होती है ।लेबलों की प्रथम तस्दीक करने पर उन पर दो वर्ष पुराने विक्रय मूल्य अंकित पाया गया।इस प्रकार लेबल करके लोग अवैध रूप से अवैध मदिरा बनाते हैं ।लगभग 100 लीटर के करीब ओपी (ओवरप्रूफ )मदिरा मिली है । मौके पर नरेंद्र सिंह कुशवाहा उम्र 30 वर्ष सन ऑफ श्री लक्ष्मण कुशवाहा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 -1-a-34 2 एवं 49 के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। आबकारी दल के सदस्यों में उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी, मनमोहन शर्मा,सपना यादव मुख्य आरक्षक मोहर सिंह,महेंद्र गुर्जर,बलबीर कटारे,आरक्षक रामप्रकाश,रमेश बाबू सत्यनारायण,उत्तम दीक्षित,सुनील सिंह नर्मदा जाटव एवं संजय भदौरिया उपस्थित रहे।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group