ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ी 30 लाख रु की स्मैक

महिमा न्यूज़ ग्वालियर। एसपी ग्वालियर श्री नवनीत भसीन के निर्देश अनुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों तस्करों की धरपकड़ हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री पंकज पांडे द्वारा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद छवई को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले

तस्करों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में दिनांक 16 मई 2019 को थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक विनोद छावई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बदमाश सफेद रंग की मारुति रिट्ज कार से फिरोजाबाद से ग्वालियर स्मैक लेकर आया है जो ग्वालियर में

( टेबल पर सफ़ेद पैकेट में रखी स्मैक की ख़ेप)

सिरोल पतिराहे आनंद ढ़ाबे के पास भिंड के दो व्यक्तियों के साथ स्मैक की खरीद-फरोख्त करने की नियत से खड़ा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ने मय थाना बल से मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ करने पर उन्हें अपने उन्होंने अपने नाम अफजल खान पुत्र स्व. अफसर खान उम्र 29 वर्ष दूसरा अमर सिंह पुत्र स्व.सोने राम गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी पुराने थाने के पास बात बताएं तीसरा विजय सिंह उर्फ भरोसी पुत्र पुत्तू सिंह चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी से लहार भिंड बताया गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उनके पास से 300 ग्राम स्मैक की कीमत ₹3000000 एक सफेद कलर की मारुति रिट्ज कार क्रमांक एमपी 09 सीपी 9571 काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल MP3 82 और बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट

(अभी तक कि गई कार्यवाही का विवरण)

के तहत किया जा कर विवेचना में लिया गया है उसे अवैध मादक पदार्थों की खरीद के संबंध में पूछताछ की जा रही है अब 2018 में थाना क्राइम ब्रांच में 100 ग्राम स्मैक के साथ में पकड़ा जा चुका है अमर सिंह गुर्जर 2018 में जिला भिंड में गिरफ्तार हुआ है

इस पूरी कार्रवाई में सराहनीय भूमिका उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के उप निरीक्षक विनोद छावई, महावीर सिंह, वेदेन्द्र  कुशवाहा , प्रधान आरक्षक राजीव सोलंकी, आरक्षक अशोक भदौरिया,राजेश गुर्जर, भगवती सोलंकी, नरवीर नरवीर राणा,धर्मेंद्र तोमर,अजय शर्मा ,अनिल गौरव आर्य,रोहित कुमार, रामवीर सिंह, सुरेंद्र तोमर राम सहाय गुर्जर, विकास तोमर, रुपेश शर्मा,सतीश राजावत, महिला आरक्षक शिखा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Mahima News Live 24x7

 

Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group