पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म, 1 जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों मार गिराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं 1 अन्य जवान घायल हो गया.

इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसके साथ ही इन्टरनेट पर भी रोक लगा दी गई थी.

गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मिली जानकारी के अनुसार पुलावामा के डालीपोरा इलाके में जारी इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया. गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब यह जानकारी दी गई कि मुठभेड़ खत्म हो चुकी है.