सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान आज,दांव पर है कई दिग्गजों की किस्मत

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़(ऐजेंसी)।छठे चरण के लिए रविवार को 7 राज्‍यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.7 राज्‍यों की 59 सीटों पर मतदान आज, दांव पर इन दिग्‍गजों की किस्‍मत छठे चरण में दिल्‍ली की सात, हरियाणा की 10, यूपी की 14, मध्‍य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 और झारखंड की चार सीटों पर मतदान होगा.


छठे चरण के लिए रविवार को 7 राज्‍यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में भी कुछ हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे का मुकाबला है. इस चरण में जो

श्री पी.नरहरि (IAS)

संवेदनशील बूथ या क्षेत्र हैं वहां पर बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ हथियारबंद कमांडो तैनात किए जा रहे हैं.छठे चरण में दिल्‍ली की सात, हरियाणा की

(श्री अनुराग चौधरी(IAS) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर)

10, यूपी की 14, मध्‍य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 और झारखंड की चार सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 10.17

श्री नवनीत भसीन (एस. पी ग्वालियर)

करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि इस चरण में 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस चरण के लिए

1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं.यह चरण बीजेपी के लिए चैलेंजिंग होगा, क्‍योंकि

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस चरण में 45 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि

(श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया)

(श्रीमति प्रियदर्शनी राजे सिंधिया)

तृण्‍मूल कांग्रेस को आठ, कांग्रेस को दो और सपा और लोजपा को एक-एक सीट‍ मिली थी.बीजेपी के लिए छठा चरण इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि फूलपुर और गोरखपुर की सीट पर भी इस दिन ही मतदान होना है. इन दोनों सीट पर हुए

उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से 1998 से 2017 तक लगातार

चुनाव जीतते रहे हैं.वहीं बीजेपी ने पहली बार वर्ष 2014 के

लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट पर जीत हासिल की थी. उस समय उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वहां से जीत दर्ज की थी. फूलपुर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का संसदीय क्षेत्र भदांव पर लगी कई दिग्‍गजों की किस्‍मतलोकसभा चुनाव का छठवां चरण: 59 में से 34 संसदीय क्षेत्र हैं 

आज छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली) की कुल 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो

चुकी है. छठे चरण में आज यूपी की 14, हरियाणा की 10, मध्‍य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, दिल्‍ली की 7 और झारखंड की 4

सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

ईआज होने वाले मतदान के साथ ही शीला दीक्षित, मनोज तिवारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, अखिलेश यादव, साध्वी प्रज्ञा, कीर्ति आजाद, मेनका गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी.

वहीं, छठे चरण में कुल 59 सीटों में से 34 सीटें रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. चुनाव विश्लेषण से जुड़ी शोध संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स

(एडीआर) के मुताबिक रेड अलर्ट संसदीय क्षेत्र वो हैं, जहां चुनाव मैदान में खड़े तीन या उससे ज्यादा प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हों.
ग्वालियर लोकसभा सीट पर कुल 19 लाख 75 हजार मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए बटन दबाएंगे. इनमें करीब 50 मतदाता ऐसे हैं, जो उम्र का शतक लगा चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं 103 साल के सबसे बुजुर्ग वोटर जगन्नाथ शर्मा. इंदिरा गांधी से पहले जन्मे जगन्नाथ हर चुनाव में मतदान करते हैं.पहले बैलेट पर मोहर लगाते थे, अब ईवीएम का बटन दबाते हैं. वो अपनी लाठी के सहारे मतदान केन्द्र तक पहुंचते हैं.उम्र की वजह से आंखों और पैर ने भले ही जवाब दे दिया हो लेकिन जगन्नाथ शर्मा का लोकतंत्र के महापर्व को मनाने का उत्साह आज भी बरकरार है. उनका जन्म पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी से पहले 1916 में हुआ था. उन्होंने आज़ादी के लिए लड़ाई भी देखी और फिर आज़ाद भारत भी देखा. देश के लिए पहली सरकार चुनने में जगन्नाथजी ने भी अपना वोट दिया.
कलेक्टर चौधरी ने धर्मपत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग कियालियर। सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को देश के छठवें और मध्यप्रदेश के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है।
ग्वालियर में सुबह से मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें और वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भोपाल और गुना जैसी हाइप्रोफाइल सीटों समेत एमपी में आज 8 सीटों पर चुनाव है। वोटिंग के लिए 18 हजार 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर करीब 44 लाख मतदाता 138 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगें।ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के पोलिंग बूथ क्रमांक 736 में कलेक्टर अनुराग चौधरी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने धर्मपत्नी श्रीमती खुशबू चौधरी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया |अशोक सिंह ने सपरिवार वोट डाला,विवेक शेजवलकर ने भी वोट डाला लोकतांत्र  के महापर्व पर आज ग्वालियर में भी मतदान शुरू हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने अपनी पत्नी राजेश रानी और बच्चों के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से घर से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए वोट जरूर करिये। मतदान आपका अधिकार है।

           Piyush Shivhare

                    (Editor)

Mahima News News Media Group

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group