केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर में तीन दिन के दौरे पर, आईसीयू वार्ड व ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन करेंगे

ग्वालियर. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर गुरूवार सुबह ग्वालियर आएंगे। वह तीन दिन तक ग्वालियर में रहकर मुरार जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने बनाए गए नए आईसीयू वार्ड व ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा दोपहर में कलेक्टोरेट पहुंचकर टूरिज्म डवलवमेंट प्लान को समझेंगे। शाम को चेंबर ऑफ कॉमर्स भी पहुंचेंग और कुलदेवी मांडरे की माता में पूजा अर्चना करेंग। इसी तरह शुक्रवार को दशहरा पर विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंग। शाम को शमी पूजन किया जाएगा। शनिवार को वह दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुबह 8.15 विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुुचेंगे

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार (14 अक्टूबर) को तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इस दिन सुबह लगभग 8.15 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुुचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया प्रात: 8.45 बजे गोला का मंदिर स्थित एमआईटीएस संस्थान पहुंचकर बैठक लेंगे। इसी कड़ी में सुबह 10.15 बजे जिला अस्पताल मुरार में नए आईसीयू एवं ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन करेंगे। साथ ही सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इसके बाद ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर जाएंगे और दोपहर 12 बजे डबरा विकासखण्ड के ग्राम टेकनपुर पहुंचकर टेकनपुर व घाटीगांव विकासखण्ड के कांसेर में जल जीवन मिशन के तहत हुए पेयजल कार्यों का उदघाटन करेंगे।

टूरिज्म डवलवमेंट, पेयजल आपूर्ति पर अफसरों से बात करेंगे

डबरा से लौटेने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया लगभग 1.45 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर संबंधित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों खासतौर पर टूरिज्म डवलपमेंट प्लान और शहर के पेयजल आपूर्ति व वितरण प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। सिंधिया शाम 5 बजे बैजाताल मोतीमहल के पास स्थित आर्ट क्राफ्ट एण्ड डिजाइन सेंटर का जायजा लेंगे। इसके बाद शाम को 5.30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स भी जाएंगे। इसी कड़ी में शाम को लगभग 6.45 बजे मानस भवन फूलबाग पहुंचकर दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम जयविलास पैलेस में करेंगे।

दशहरा कार्यक्रम में भाग लेंगे

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 अक्टूबर को दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह अपने यहां होने वाले पारंपरिक कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर दशहरा मनाएंगे। ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 16 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 12.20 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचकर वायुमार्ग से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।