फानी से सहमा ओडिशा, पुरी में 245 KM की रफ्तार से हवाओं का प्रहार

Cyclone Fani पुरी तट से टकरा गया है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है. समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं.चक्रवाती तूफान फानी खतरनाक साबित होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग की चेतावनियों के बाद बचाव के लिए लोगों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकाला जा रहा है. गृह मंत्रालय के मुताबिक कुल मिलाकर 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा जिनमें से 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. फानी तूफान के लिए अगल-अलग संस्थाओं से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. भारतीय रेलवे ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.