मई में चढ़ेगा दिल्ली का सियासी पारा, 1 को केजरीवाल-शाह, 8 को मोदी करेंगे रैली

देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा चढ़ने वाला है. यहां पर 12 मई को वोटिंग है और राजनीतिक पार्टियां वोटरों को साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. इस कड़ी में रैली और सभाओं में बड़े नेताओं के शिरकत करने का सिलसिला शुरू होने वाला है. यहां पर एक मई से भाजपा अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैलियां शुरू करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में 8 अप्रैल को रैली करेंगे. इससे पहले बुधवार को वसंत कुज एरिया में साउथ दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रैली करेंगे.
वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को शास्त्री पार्क में उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए रैली करेंगे.
उसके बाद 5 या 6 मई को एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के शास्त्री पार्क में रैली को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि राजधानी में पीएम मोदी की एक ही रैली होने की संभावना है. ऐसे में बीजेपी के अन्य बड़े नेता प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने उतरेंगे.
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. चांदनी चौक से हर्षवर्धन, पूर्व दिल्ली से महेश गिरि, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की थी.
इस बार दिल्ली में बीजेपी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तरी पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधुड़ी, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और उत्तर पश्चिम से हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया है.
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में रैलियां इस प्रकार हैं-
1 मई- चांदनी चौक लोकसभा (मॉडल टाउन)
2 मई- पूर्वी दिल्ली (त्रिलोकपुरी)
3 मई- नार्थ ईस्ट (सोनिया विहार करावल नगर)
4 मई- साउथ दिल्ली (अम्बेडकर नगर)
5 मई- वेस्ट दिल्ली
6 मई नार्थ वेस्ट (मुंडका)
8 मई- नई दिल्ली (मोतीनगर)