IPL 2019: प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के समय का ऐलान

IPL 2019 के फाइनल सहित प्लेऑफ मुकाबलों के समय का ऐलान कर दिया गया है. ये चारों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

क्वालिफायर -1 चेन्नई में 7 मई को आयोजित किया जाएगा, इसके बाद 8 मई को एलिमिनेटर और 10 मई को क्वालिफायर- 2 विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे. फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद में आयोजित होगा.

वुमंस टी- 20 चैलेंज के मुकाबले 6 से 11 मई तक जयपुर में तय किए गए हैं. 6, 9 और 11 मई को होने वाले मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. 8 मई को होने वाला दूसरा मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज 6 से 11 मई के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले महिला टी-20 चैलेंज में क्रमश: सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीमों की अगुवाई करेंगी.

इसमें तीन टीमों के बीच 4 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत की मौजूदा और भविष्य की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी.