धोनी के जिस एहसान ने कोहली को बनाया स्टार, कभी नहीं भूलेंगे विराट

विराट कोहली को अब भी वह समय याद है जब कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनका समर्थन किया था. विराट ने माना कि धोनी ने उन्हें तीसरे नंबर पर आजमाया, जो उस वक्त बड़ी बात थी. भारतीय कप्तान ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए साक्षात्कार में कहा कहा, ‘जब मैं टीम में आया था उनके पास कुछ मैचों के बाद दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने का विकल्प था. हालांकि मैंने अपने मौके को भुनाया, लेकिन मेरे लिए इस तरह का समर्थन मिलना काफी जरूरी था.

विराट ने कहा, 'उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का भी मौका दिया, जबकि ज्यादातर युवाओं को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है.’ जब एक तेज दिमाग एक शानदार प्रदर्शन करने वाले से मिलता है तो दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते है और धोनी-कोहली का रिश्ता भी इससे अलग नहीं है.

गौरतलब है कि वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली (2009-2019) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 63.35 की औसत से 8743 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 34 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 94.14 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसी नंबर पर उन्होंने अपने वनडे करियर का उच्चतम स्कोर (183 रन) बनाया.