मायावती को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जारी रहेगा 48 घंटे का बैन

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले मायावती को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. मायावती को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कह सकते है कि चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. मायवती को कोर्ट ने कहा कि आप याचिका दाखिल करें फिर हम देखेंगे. बता दें मायावती ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से अपनी रैली की इजाजत मांगी थी.
इस इनकार के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की हेट स्पीच मामले में कार्रवाई पर संतोष जताया है. कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल कोई नए आदेश देने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग के सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम खां और मेनका गांधी के प्रचार पर बैन लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लगता है कि चुनाव आयोग हमारे आदेश के बाद जाग गया है और उसने कई नेताओं के चुनाव प्रचार पर कुछ घंटों के लिए बैन लगाया है.