जेट एयरवेज की सभी उड़ानें रद्द! पैसा नहीं मिलने के चलते लिया फैसला

प्राइवेट सेक्टर की एरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज ने अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 18 अप्रैल तक रोकने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसों की तंगी से जूझ रही कंपनी के कर्जदाता, एयरलाइन को आपात स्थिति के लिए पैसा देने पर फैसला नहीं कर पाए हैं. सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पूर्व प्रमोटर नरेश गोयल बोली लगाने की रेस से बाहर हो गए हैं. वहीं, जेट अस्थायी तौर पर कामकाज बंद कर सकती हैं.
वहीं, जेट के ऑपरेशन पर बोर्ड अंतिम फैसला लेगा. आपको बता दें कि कंपनी को बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. इससे पहले कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 19 अप्रैल, गुरुवार तक के लिए रद्द किया गया है, बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 18 अप्रैल तक जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि कर्जदाताओं के साथ बातचीत की मौजूदा स्थिति तथा अन्य संबंधित मामलों को मंगलवार को बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा. एयरलाइन का लंबी दूरी का परिचालन बड़े आकार के बोइंग बी 777 और एयरबस ए330 विमानों के जरिये किया जाता है. वहीं एयरलाइन ने पश्चिम एशिया, दक्षेस और दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों के लिए छोटे बी 737 विमान लगाए हुए हैं.