सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

महिमा न्यूज़ ग्वालियर। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशन में व सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर श्री सन्दीप शर्मा के मार्गदर्शन में छापामार दल ने सिटी सेंटर इलाके में दबिश देकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)a के अंतर्गत कुल 01 प्रकरण कायम किया गया । आरोपी दीपक सूर्यवंसी के कब्जे से 12 बोत्तल सन्नी की प्राप्त की गई। कार्यवाही में प्रभारी सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी मनीष दिवेदी मुख्य आरक्षक शिवनंदन शर्मा आरक्षक संजय भदौरिया आदि मौजूद रहे। अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह एवं परिवहन पर गश्त कर सतत छापामारी और निगरानी रखी जा रही है।


साथ ही उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त द्वारा मैदानी अमले को आपराधिक सूचनाओ की गहन पतारसी एवं मुखविर तन्त्र को और अधिक सक्रिय करने तथा कार्यवाही को अधिक द्रुत करने के निर्देश दिए।

इन्होंने कहा-महिमा न्यूज़ को सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया की इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,कलेक्टर ग्वालियर द्वारा मिले गए दिशा निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने हेतु अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापामार दल द्वारा आए दिन कार्रवाई की जा रही है इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी

    संदीप शर्मा
(सहायक आबकारी आयुक्त)      

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group