वॉर्न ने माना- कोहली का रिकॉर्ड अजूबा, उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से कौन बेहतर है, इस पर शेन वॉर्न ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह इन दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहते. वॉर्न ने आईपीएल को लेकर राजस्थान टीम की तैयारियों के दौरान कहा कि उनका मानना है कि विव रिचर्डस सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज थे और कोहली के बारे में वह राय तब बनाएंगे जब उनका (कोहली) का करियर समाप्त हो जाएगा. वॉर्न ने कहा, '90 के दशक के बीच में सचिन और ब्रायन लारा का क्लास बाकी सबसे ऊपर था. बाद में उनका करियर ऐसा नहीं था.

लेकिन, 1994-95 से चार से पांच साल के दौरान इन दोनों का क्लास सबसे ऊपर था.' वॉर्न ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'विराट और सचिन पूरी तरह से दो अलग-अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन वे महान हैं. मैं उन्हें गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा (बातचीत में यहां वॉर्न ने जोर का ठहाका लगाया). मेरे लिए दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मैं किसी एक को नहीं चुन सकता.' वॉर्न ने कहा, 'मेरे लिए, हम सभी जानते हैं कि डॉन ब्रेडमैन सबसे अच्छे बल्लेबाज थे.

इस पर सर्वसम्मति है. इसके बाहर, मेरे लिए विव रिचर्डस सबसे अच्छे खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने अब तक देखा. मैं किसी और को गेंदबाजी करना पसंद करूंगा.' वॉर्न ने कहा, 'मेरे लिए सबसे अच्छे वनडे बल्लेबाज विव और विराट होंगे. विराट का रिकॉर्ड तो पागलपन भरा है, बताता है कि वह कितने अच्छे हैं. एक खिलाड़ी, जब वह खेल रहा होता है तो उसे जज करना मुश्किल होता है.'