पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री कथा से पूर्व कलश यात्रा महिलायें समेत 15 हजार श्रद्धालु शामिल, महिलाओं के चेन और मंगलसूत्र गायब

शिवपुरी. रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शासत्री की श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश निकाली गयी। यात्रा का शुभारंभ राजेश्वरी मंदिर से हुआ। जहां 2100 कलश सिर पर लेकर महिलायें कलश यात्रा में चली। इनके साथ हजारों पुरूष और महिलायें पीले वस्त्रों में भक्तिमय माहौल में शामिल हुए। कलश यात्रा में डीजे बैंड, ढोल, बग्गियां और हेरिटेज कार का विशेष आकर्षण रहा है। आयोजक कपिल गुप्ता के माता-पिता हेरिटेज कार में सवार हुए, जबकि संतों को विशेष बग्गियों में बैठाया गया। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान और स्वागत द्वारों से श्रद्धालुओं का अभिनन्दन किया गया। कुछ जगहों पर जेसीबी से पुष्प वर्षा भी की गयी।
भीड़ इतनी ज्यादा रही कि पुलिस और स्वयंसेवकों को व्यवस्था बनाये रखने के लिये रस्सियों का सहारा लेना पड़ा। अनुमानित 15 हजार लोग इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। यात्रा गुरूद्वारा चौक, झांसी तिराहा और झांसी रोड से होते हुए नर्सरी ग्राउंड के कथास्थल पर समाप्त हुई। जहां पंडाल पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भर गया। सोमवार से कथा का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को कथा का दूसरा दिन है।