हरसी एवं अन्य जलाशयों से पलेवा के लिये से 28 नवंबर को छोडा जायेगा पानी
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में हुआ निर्णय
ग्वालियर – हरसी एवं अन्य जलाशयों से रबी मौसम के पलेवा के लिए नहरों के जरिए 28 नवंबर को पानी छोड़ा जायेगा । इस आशय का निर्णय कलेक्टर रूचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में जिले के हरसी तथा अन्य जलाशयों में उपलब्ध पानी की समीक्षा के बाद लिया गया।
तिघरा जलाशय में उपलब्ध पानी से ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने पर भी बैठक में चर्चा हुई। ग्वालियर शहर के पेयजल आपूर्ति संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि वर्तमान में तिघरा में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इसलिये पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन जारी रखें। सर्दी के मौसम व परिस्थितियों को ध्यान में रखकर शहर में एक दिन छोड़कर पानी देने के संबंध में निर्णय लिया जाए। बैठक में बताया गया कि तिघरा जलाशय में वर्तमान में 7 अगस्त तक पेयजल आपूर्ति के लिये पानी उपलब्ध है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधीक्षण यंत्री जल संसाधन को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र का सर्वे कराकर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट कार्यपालन यंत्री जल संसाधन राजघाट को उपलब्ध कराएं, जिससे मोहिनी सागर व हरसी के बीच डाली जा रही पाइप लाइन के जरिये यहां की समस्या का स्थायी हल किया जा सके। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों की साफ-सफाई का काम तेजी से पूर्ण करें। बैठक में बताया गया कि हरसी नहरों की सफाई का काम पूर्णता की ओर है। ऊपरी क्षेत्र की नहरों की साफ-सफाई हो चुकी है। जब तक निचले क्षेत्र में पानी पहुँचेगा तब तक वहां की नहरों की साफ-सफाई का काम भी पूरा हो जायेगा।