शॉर्ट एनकांउटर में कपिल यादव के पैर में लगी गोली

ग्वालियर. पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को दबोचा है। इस बदमाश का पुलिस से आमना-सामना हुआ तो इसने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायर किया तो यह गोली कपिल यादव के पैर में लगी है। मुरार के बंधोली में हुआ शॉर्ट एनकाउंटर में जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
ट्रॉमा सेंटर पहुंचे एसएसपी
जब घायल कपिल यादव को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो एसएसपी धर्मवीर सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस के जवानों की हौंसला अफजाई की साथ में एएसपी अनु बेनीवाल भी मौजूद रहीं।