विश्व धरोहर सप्ताह के तहत हुआ हैरीटेज वॉक का आयोजन
प्रतिभागियों को कराई गई किले पर स्थित राज्य संरक्षित स्मारकों की सैर
ग्वालियर – बुधवार 19 नवम्बर से विश्व धरोहर सप्ताह शुरू हुआ। सप्ताह के पहले दिन केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल से ग्वालियर किला परिसर तक “हैरीटेज वॉक” का आयोजन किया गया। पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के ग्वालियर कार्यालय के तत्वावधान में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं जन सामान्य में पुरातत्व के प्रति जनजागृति एवं अभिरुचि जागृत करने के लिये हैरीटेज वॉक का आयोजन हुआ। विश्व धरोहर सप्ताह 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा।
उप संचालक पुरातत्व एवं अभिलेखागार पीसी महोबिया ने बताया कि हैरीटेज वॉक के तहत ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर स्थित राज्य संरक्षित स्मारक कर्ण महल, विक्रम महल, जौहर कुण्ड, भीम सिंह राणा की छत्री, शाहजहां व जहांगीर महल एवं गूजरी महल की सैर प्रतिभागियों को कराई गई। इस कार्यक्रम में पुरातत्व इंडिया से श्री शिवाजी एवं सर्वश्री सपन साहू, अनूप ब्रम्ह भट्ट व आर बी शाक्य सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यूनीसेफ द्वारा हर साल 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में “गो ब्ल्यू” अभियान के तहत केन्द्रीय संग्रहालय गूजरी महल को नीली रोशनी से जगमग किया गया है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों का सम्मान, संरक्षण एवं उनके विचारों को आवाज देने के लिये जन जागरूकता स्थापित करना है।