निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव ने की एसआईआर कार्य की समीक्षा
ग्वालियर – चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव अविनाश कुमार ने बुधवार को समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री अविनाश कुमार ने गणना पत्रकों के वितरण, मैपिंग व डिजिटाइजेशन की विधानसभा क्षेत्रवार जानकारी ली। साथ ही बैठक में मौजूद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ व सुपरवाइजर से एसआईआर कार्य से संबंधित समस्यायें व अनुभव सुने।
बैठक के बाद श्री अविनाश कुमार ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर मौके पर मौजूद बीएलओ व मतदाताओं से संवाद कर एसआईआर की वस्तुस्थिति जानी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के एएसओ श्री अरुण कुमार भी उनके साथ थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि जिले के शतप्रतिशत मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध कराए जा चुके हैं। ईएफ डिजिटाइजेशन व मैपिंग इत्यादि का काम तेजी से पूरा कराने के लिये जिले में विशेष शिविर और रात्रिकालीन मतदाता चौपाल भी लगाई जा रही हैं। इन शिविरों व चौपालों में मतदाताओं के गणना फॉर्म भरवाने के साथ-साथ ईएफ डिजिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निगम के अपर आयुक्त, हर विधानसभा क्षेत्र के 2 – 2 बीएलओ व एक – एक सुपरवाइजर बैठक में मौजूद थे।
भ्रमण कर जानी एसआईआर की वस्तुस्थिति व मतदाताओं से किया संवाद
जौरासी के बाद प्रमुख सचिव अविनाश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत पटेल नगर ग्रीन गार्डन क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रीन गार्डन के रहवासियों से संवाद किया। साथ ही उन्हें एसआईआर की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई। इस अवसर पर उन्होंने यहां के मतदान केन्द्र क्रमांक-210 के बीएलओ श्री कौशल शर्मा से अपनी मौजूदगी में ईएफ डिजिटाइजेशन का कार्य भी कराया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।