श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने जा रहा है क्या

नई दिल्ली. 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 से आजादी मिली। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राममंदिर की आधारशिला रखी गयी। इसके बाद हर साल 5 अगस्त पर सबकी निगाहें लगी है। सब सोचने लगे कि 5 अगस्त को पीएम क्या करेंगे। आज 5 अगस्त हैतो सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है? अगर हां तो कौन सा? अगर नही तो फिर मानसून सत्र जो अब की स्वतंत्रता दिवस के बाद तक चलना है। उसमें आगे बड़ा फैसला क्या हो सकता है।
क्या 6साल के बाद इतिहास दोहराया जाने वाला है, क्या जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी-शाह फिर बड़ा कदम उठाने वाले हैं? क्या दिल्ली में होती बैठकें की हलचल से बड़ी खबर निकलने वाली है। दरअसल, 5 अगस्त 2019 वह तारीख है । जब मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद370 से आजादी का फैसला लिया था। अब 5 अगस्त 2025 को क्या फिर संसद में मोदी सरकार कुछ बड़ा फैसला ले सकती है। क्या होने वाला है। क्या कुछ बड़ा होने वाला है तो क्या पुराने इतिहास की तरह अगस्त के माह में फिर कुछ बड़ा होगा। इन सारे सवालों की वजह 2 मुलाकात से सामने आती है। मुलाकात जो दिखने में सामान्य है। लेकिन टायमिंग ऐसी है कि दिल्ली से देशभर में चर्चा होने लगी है क्या कुछ ऐसा होने वाला है। जिसके लिये पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से मुलाकात करते हैं और फिर कुछ ही देर में गृहमंत्री भी राष्ट्रपति से भेंट करने पहुंच गये।