मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

लखनऊ. गाजीपुर पुलिस ने शनिवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उमर को लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किये गये है। पुलिस टीम उन्हें गाजीपुर ले गयी है। उमर अंसारी के खिलाफ गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में गाजीपुर पुलिस को एक गंभीर अनियमितता की खबर मिली थी। जिसके अनुसार उमर अंसारी ने यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त संपत्ति को छुड़वान के लिये अदालत में एक याचिका दायर की थी। यह संपत्ति उनके पिता और गेंगस्टर एक्ट के तहत मृत घोषित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से संबंधित थी।