यूपी के ड्राइवर को नंगा कर पीटा और पेशाब किया, बस्तर में कबाड़ कारोबारी फार्म हाउस ले गया और फिर पीटा

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में यूपी के ट्रक ड्रायवर की बेरहमी से पिटाई की गयी है। ट्रक ड्रायवर का आरोप है कि कबाड़ व्यापारी ने गैर कानूनी तरीके से तांबा-पीतल ले जाने का दबाव बनाया और मना करने पर फार्म हाउस में ले जाकर न्यूड कर दिया। फिर 3 घंटे तक नचा-नचा कर बेल्ट से पीटा गया। शरीर पर पेशाब भी किया है।
रिश्तेदार को पिटाई करते वीडियो कॉल कर दिखाया गया। रिश्तेदार ने वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया। मामला बोधघाट थाना इलाके का है। वीडियो के आधार पर बोधघाट पुलिस से शिकायत की गयी है। 2 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
पीडि़त ने बताया है कि जगदलपुर के बाद उसे जबरदस्ती तेलंगाना लेकर गये। वहां हैदराबाद में दोबारा पीटा गया। फिर हैदराबाद में ही बीच जंगल में छोड़ दिया गया। वहां से भी वह किसी तरह यूपी पहुंचा और 3 दिन के बाद अस्पताल में भर्ती था। अब एफआईआर दर्ल कराने जगदलपुर लौटा।