पुणे में सोशल पोस्ट को लेकर दो समुदायों में झड़प, मस्जिद में तोड़फोड़, वाहन फूंके

पुणे. पुणे के दौंड में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव बढ गया। दो गुटों की भीड ने सडकों पर कई गाडियों को आग लगा दी। धार्मिक स्थल पर पथराव किया है। घटना पुणे से 80 किमी दूर दौंड के यवत गांव की है। तनाव को देखते हुए यवत का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया है। पुलिस ने हालात को काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोडने पडे। यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक का नाम सैय्यद है और हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल 26 जुलाई को यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेडछाड की घटना हुई थी। इसी को लेकर गुरूवार से ही विरोध हो रहा था। इसी विवाद पर शुक्रवार को एक युवक की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई है इसके बाद प्रदर्शनकारी यवत के सहकार नगर में युवक के घर पहुंचे और तोडफोड की, तभी दो पक्षों में टकराव हो गया और तनाव की स्थिति बन गई।
एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली थी कि यवत गांव में एक युवक ने अपने व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। इसके बाद लड़के को पुलिस स्टेशन लाया गया। जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, लेकिन तब तक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर विरोध किया और धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी की। हालांकि घटना कोई घायल नहीं हुआ है। यवत इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है। हालात फिलहाल काबू में है।