क्या भारतीय सरजमीं पर धोनी ने खेला आखिरी वनडे? अगले 2 मैचों के लिए दिया गया आराम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. शुक्रवार को रांची वनडे में 32 रनों से भारत की हार के बाद टीम के कोच संजय बांगड़ ने धोनी को आराम देने के बारे में जानकारी दी. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत अब भी 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं.

फैसले से एक बार फिर इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि रांची में खेला गया वनडे भारत की जमीन पर महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अब सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली और अंतिम मैच मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेलेगा. इसके बाद भारत को अक्टूबर तक अपनी सरजमीं पर कोई मैच नहीं खेलना है.